शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की दिव्य कथा छिंदवाड़ा (Chhindwara) में आयोजित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने आज नर्मदा जल की पूजा कर कलश यात्रा (Kalash Yatra) का शुभारंभ किया।
जिसके बाद हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और सभा स्थल पहुंचकर कलश अर्पण किए गए। चिकली के हनुमान मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में दूर-दूर से आई महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने केसरिया वस्त्र धारण कर रखे थे।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन सांसद नकुल नाथ द्वारा कराया जा रहा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ 3 दिवसीय कथा वाचन में हिस्सा लेंगे। कथा सिमरिया हनुमान मंदिर के पास आयोजित किया गया है। कथा में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल पंडाल लगाया गया है। कथा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कथा स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है जिससे बारिश में भक्तों को कोई परेशानी ना हो। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कल 5 अगस्त से 7 अगस्त तक होगी।
कमलनाथ के गढ़ में 5 अगस्त से होगी धीरेंद्र शास्त्री की कथा: पोस्टर आया सामने, जानें कब तक चलेगी कथा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक