शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में तेंदुए ने शहरी क्षेत्र में दस्तक दे दी है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तेंदुए ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दस्तक दी। इसी रात तेंदुए ने काॅलोनी में एक हिरण का शिकार किया। इसके बाद भी तेंदुए को वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई है। आज विभाग को प्रियदर्शिनी काॅलोनी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर कुत्तों का खून मिला है। आशंका जताई जा रही है कि यह खून उन कुत्तों का हो सकता है, जिनका शिकार तेंदुए ने किया है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के कोशिश में लगी हुई है।

जल आवर्धन योजना में भ्रष्टाचार! टेस्टिंग के दौरान फूटी पाइप लाइन, लाखों लीटर पानी बहा, कांग्रेस ने साधा निशाना

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में चार कैमरे लगाए थे, लेकिन उनमें भी तेंदुआ कैप्चर नहीं हो सका है। विभाग को आशंका है कि तेंदुआ अब भी प्रियदर्शिनी काॅलोनी क्षेत्र में ही कहीं छुपा हुआ है। तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने को लेकर अब जनता से भी मदद ली जा रही है। कई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके भी फुटेज खंगाले जाएंगे। तेंदुए के रहवासी क्षेत्र में आने से लोगों में दहशत बनी हुई है। लोग शाम होते ही घरों में घुस जाते हैं। हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, प्रियदर्शिनी कालोनी और रेलवे ट्रैक से लगे क्षेत्रों में तो रहवासियों का दिन भी दहशत में ही गुजर रहा है। साथ ही वाहनों से मुनादी भी कराई जा रही है। अभी तक की तेंदुए की कोई फोटो नहीं आई है।

जेल में बंद कैदियों के लिए खुशखबरीः जेल में शुरू होंगे डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर, हजारों कैदियों को मिलेगी शिक्षा

हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रिटायर्ड एकाउंटेंट एनटी मोहगांवकर के घर में बुधवार-गुरूवार की रात तेंदुए ने हिरण का शिकार किया था। मोहगांवकर के घर के पिछले हिस्से में पहले हिरण गेट फांदकर घुसा और उसके पीछे तेंदुए ने भी गेट फंदकर हिरण का शिकार किया। बताया कि रात लगभग 3 बजे उन्हें जब कुछ हलचल समझ आई तो उन्होने खिड़की से देखा कि तेंदुआ उनके घर के पिछले हिस्से में स्थित संकरी गली में से हिरण को खींचकर ले जा रहा है। कुछ देर बाद मृत हिरण को छोड़कर तेंदुआ चला गया।

Breaking: एमपी का लाल लद्दाख में शहीद, मां भारती की सेवा में सेना के जवान ने किए प्राण न्यौछावर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus