शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने एक और सख्त कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने अमरवाड़ा विकासखंड में पदस्थ ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर (BAC) सत्येंद्र जैन को 10 हजार की घूस लेते पकड़ा है। आरोप है कि वह एक निजी स्कूल से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद कराने के बदले लगातार पैसों की मांग कर रहा था।

मामला तब सामने आया जब यूनिक पब्लिक स्कूल के संचालक ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके स्कूल के खिलाफ दर्ज सीएम हेल्पलाइन शिकायत को नस्तीबद्ध करने के एवज में बीएसी सत्येंद्र जैन रिश्वत मांग रहा है। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने जाल बिछाने की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें: बालाघाट में एंटी विजन ब्यूरो का छापा: जबलपुर से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने कार्यालय-घर पर दी दबिश, दस्तावेज जब्त

मंगलवार शाम छिंदवाड़ा के चक्कर रोड स्थित आईसीएच के पास जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से तय रकम ली, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। केमिकल युक्त नोटों के कारण हाथ धुलाने पर गुलाबी रंग आने से रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H