शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कबीर दास ऊइके का अंतिम संस्कार उनके गांव पुलपुल डोह में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद कबीर को पुलिस और सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद को अंतिम विदाई ने जनसैलाब उमड़ पड़ा। मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां उईके और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।

आतंकी हमले में हुए शहीद हुए थे कबीरदास

पुलपुल डोह के रहने वाले कबीर दास  जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई आतंकी मूठभेड़ में शहीद हो गए थे। वे CRPF में कांस्टेबल थे गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर नागपुर के रास्ते ग्रह ग्राम लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर नागपुर तक विशेष वायुयान से लाया गया था।  वहां से सड़क के रास्ते गांव पहुंचा। जहां पर सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने फूल बरसा कर शहीद जवान को अंतिम विदाई दी।

शहीद बेटे का शव देख बेसुध हुई मां  

शहीद कबीरदास का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जवान बेटे का शव सामने देखकर मां बेहोश हो गई। वहीं पत्नी मानने को तैयार नहीं थी कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा। शहीद के परिवार में पत्नी माँ के अलावा एक भाई और 2 बहन हैं। अंतिम संस्कार के मौके पर आसपास के गांव के लोग भी मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री संपत्तियां उइके ने  बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को शहीद के परिजनों से मिलने उनके गांव आएंगे। इस दौरान सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता का चेक भी उन्हें सौंपेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m