शरद पाठक,छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर विक्रम अहाके की राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर प्रशंसा की हैं. उन्होंने विक्रम की जीत के बाद कहा कि मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा महापौर बना. सपनों के लिए लड़े, तो कुछ भी पा सकते हैं. उन्होंने विक्रम का लकड़ियां कंधे पर ले जाते, तेंदू पत्ते से कुछ सामान बनाते और मां के पैर छूते तीन फोटो भी पोस्ट किए हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे कार्यकर्ताओं पर गर्व है. अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से सपनों के लिए लड़ा जाए, तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है.

मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं, पिता जी किसान हैं और बेटा महापौर

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं, पिता जी किसान हैं और बेटा ‘महापौर’ है. मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस ने 18 साल बाद बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी के विक्रम आहाके ने साबित कर दिया कि अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने सपनों के लिए लड़ा जाए तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है.

पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की ज़रुरत

विक्रम आहाके कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे और युवा कांग्रेस के ‘जिला सचिव’ के तौर पर भी संघर्षरत थे, अब वो छिंदवाड़ा के महापौर होंगे. हमारा सपना है कि एक ऐसा हिंदुस्तान बने जहां अमीर-ग़रीब में फासला न हो, सबको समानता का अधिकार मिले और कांग्रेस पार्टी जनता से किए गए अपने सभी वचनों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी को विक्रम आहाके जी पर गर्व है. हमें आपके जैसे ही निडर और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं की ज़रुरत है.

विक्रम अहाके ने 3786 वोटों से जीत हासिल की

बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके ने 3786 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के अनंत धुर्वे को हराया है. 32 वर्षीय विक्रम अहाके एक सामान्य किसान के बेटे हैं और ग्रेजुएट हैं. पिता पेशे से किसान हैं और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. वे NSUI सहित जिला कांग्रेस कमेटी में कई दूसरे पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.

मप्र में एकमात्र कांग्रेसी जिला

छिंदवाड़ा एकमात्र जिला है, जिसे कांग्रेसी जिला कह सकते हैं. यहां महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस, सांसद नुकुलनाथ कांग्रेस, जिला पंचायत कांग्रेस की बनने वाली है. सभी 7 विधायक कांग्रेसी. जुन्नारदेव सुनील उइके. अमरवाडा कमलेश प्रताप शाह. चौरई चौधरी सुजीत मेर सिंह, सौंसर विजय रेवानाथ चौरे. छिंदवाड़ा कमलनाथ,  परासिया सोहनलाल बाल्मिकी और पांढुर्ना नीलेश उइके शामिल है. अधिकतर पंचायत और जनपद पंचायत भी कांग्रेस के खाते में ही गई है. छिंदवाड़ा को भाजपा मुक्त प्रदेश की तरफ बढ़ने वाला पहला कदम कहा जा सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus