शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नवीन रघवुंशी बाल-बाल बच गए। चौरई विधानसभा क्षेत्र के नवीन चौधरी अपने दोस्तों के साथ कश्मीर गए थे। उन्होंने हमले के वक्त भागते समय सेल्फी मोड पर एक वीडियो भी बनाया है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र के गांव बांका नागनपुर निवासी नवीन रघुवंशी (45) पहलगाम आतंकी हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद थे। उनका भागते वक्त एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ‘यहां पर अटैक हुआ है आतंकवादियों का, हम लोग बाल बाल बच गए। परआत्मा रक्षा करेगा, बुजुर्गों का आशीर्वाद है, भगवान की कृपा है।’

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए सुशील के घर पहुंची जोबट विधायक, सरकार से एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग, इंदौर कलेक्टर बोले- हर संभव मदद की जाएगी

नवीन चौधरी के मुताबिक, अचानक गोलियां चलने की आवाज आई तो पहले तो उन्होंने समझा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है, लेकिन बाद में जब लोगों को घायल होकर गिरते हुए देखा तो एक पेड़ के पास लेटकर अपनी जान बचाई। बाद में सेना ने उन लोगों को पहलगाम से बाहर निकाला। अभी नवीन चौधरी कश्मीर में ही मौजूद है, लेकिन बात करने की स्थिति में नहीं है। आतंकी हमले का सदमा अभी तक उनके जहन में है। नवीन चौधरी कांग्रेस के नेता बताए जा रहे हैं, फिलहाल वे किसी पद पर नहीं है।

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले में MP के LIC अफसर की भी मौत: आतंकियों ने गोलियों से भून डाला, बेटी के पैर में लगी गोली, संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान पर की अटैक की मांग

आतंकी हमले में 26 की मौत

आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।

ये भी पढ़ें: ‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ?’, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम!

MP के LIC अफसर को भी मारी गोली

इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। सुशील की पत्नी जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले है। जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H