शरद पाठक, छिदंवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कोला ढाना के पास बोदरी नदी में एक दुखद हादसा सामने आया है। नहाने के लिए नदी में उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे नहाते समय नदी के कीचड़ और झाड़ियों में फंस गए, जिसके कारण वे गहरे पानी में डूब गए। 

READ MORE: भूटान के आर्मी जवान की MP में मौत: शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के लिए आया था पचमढ़ी, पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा शव

स्थानीय निवासियों ने एक बच्चे के शव को बाहर निकाला, जबकि दूसरे बच्चे के शव को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला। दोनों बच्चे छिंदवाड़ा के स्थानीय निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H