शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रावनवाड़ा में मुख्य बस्ती के पीछे ही वेकोलि की बंद खदान से कोल माफियाओं द्वारा दिन-दहाड़े कोल तस्करी की जा रही है। जहां पर पुलिस और प्रशासन दोनों का ध्यान नहीं है। कोल माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि खदानों में बारूद से विस्फोट करने और पंप से पानी निकालने के बाद कोयला निकाला जा रहा है। एक तरफ जहां खनिज विभाग और पुलिस की टीम छोटी-मोटी कार्रवाई कर कोल तस्करी के मामले में अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। वहीं दिन-दहाड़े बड़ी मात्रा में कोल तस्करी के वीडियो ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

READ MORE: दर्दनाक हादसाः कच्चे मकान की दीवार गिरने से आदिवासी युवक की मौत

पुलिस और प्रशासन दोनों नाकाम 

कोल माफिया द्वारा खुलेआम कोयलांचल क्षेत्र में ट्रकों से कोयला तस्करी की जा रही है। लेकिन उस पर कार्रवाई करने में पुलिस और प्रशासन दोनों ही नाकाम साबित हो रहा है।  दिन के उजाले में कोल तस्करी के वीडियो सामने आए हैं, जो खनिज विभाग और पुलिस दोनों की नाकामी बताने के लिए काफी है।

पूर्व में कई लोगों की जा चुकी है जान 

कोयलांचल में बंद मुहानों को खोलकर कोल तस्करी कोई नई बात नहीं है। यहां पर कोयला चोरी रोकने में जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। कोल तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में मजदूर लगाकर कोयले का उत्खनन किया जा रहा है।। कुछ माह पूर्व राजस्व, पुलिस, वेकोलि एवं वन विभाग के संयुक्त दल ने जेसीबी मशीन से कुछ बंद खदानों के मुहाने बंद कराया था। लेकिन माफिया के द्वारा पुनः न सिर्फ मुहाने खोल दिए गए हैं, बल्कि बंद खदान में नए मोहरे भी खोलकर अच्छे किस्म का कोयला निकाला जा रहा है। यह बात भी सामने आई है कि पूर्व में अवैध रूप से मजदूरों से जान जोखिम में डालकर कोयला निकलवाने के कारण कुछ लोगों की दबकर मौत भी हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H