शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बुजुर्ग और एक बच्ची की नाला पार करते समय पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता है। घटना परासिया विधानसभा के मंधान डैम (Mandhan Dam Parasia) के पास काजरा गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, काजरा निवासी 60 वर्षीय दिमाग चंद दो बच्ची रौशनी और आरती के साथ जानवरों को चराने के लिए नाले के पार ले गया था। शाम को बारिश होने के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया और वापसी में नाला पार करते समय पानी में उनका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से तीनों डूबने लगे, बच्चियों को बचाने के प्रयास में दिमाग चंद भी गहरे पानी में चला गया।

लापरवाही पड़ी जिंदगी पर भारी: प्लेटफॉर्म पर रॉन्ग साइड उतरकर ट्रैक पार कर रहे थे पिता-पुत्री, तभी आ गई ट्रेन और फिर….

ग्रामीणों ने दिमाग चंद को निकालकर अस्पताल भेजा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पुलिस की मदद से 9 साल की रोशनी का शव बरामद किया गया। जबकि 7 वर्षीय आरती अभी भी लापता है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। फिलहाल बच्ची की तलाश जारी है।

MP में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार: NSA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने दिए थे निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus