शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले में पुलिस ने बीजेपी के प्रचार वाहन से देशी शराब जब्त किया है। इस मामले में पुलिस पर नंबर प्लेट में फेरबदल करने के आरोप लगे हैं।
दरअसल, जिले से लावा गोगरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन में देशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनिखापा बस स्टैंड के सामने एक सफेद रंग की बोलेरो से एक कार्टून में शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वाहन को बीजेपी के प्रचार वाहन के रूप में प्रशासन ने अनुमति दी थी ।
मामले में कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर नंबर प्लेट बदला है। पुलिस ने जिस बोलेरो से शराब जब्त किया था उनका नंबर MP15 BA 0581 था। वहीं पुलिस ने नंबर बदलकर MP 09 BC 7043 पर केस दर्ज किया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस ने विराेध जताया है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक