शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के फव्वारा चौक में कांग्रेस कार्यकर्ता (congress workers) बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का पुतला दहन करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुपके से पुतला लाया और उसमें आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। पुतले को बुझाने के चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई।

दरअसल, कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा के श्याम टॉकीज इलाके में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म (Rape) किया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल (Jail) भेज दिया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सहित जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। दोबारा ऐसा कोई भी अपराधी कुकृत्य करने की ना सोचे इसलिए अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए।

MP: छिंदवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार, सिंगरौली में शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो-फोटो वायरल करने की दी धमकी, आरोपी सलाखों के पीछे

शुक्रवार को फव्वारा चौक में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के ‘एमपी’ को ‘मदिरा प्रदेश’ कहे जाने वाले बयान पर विरोध जताते हुए पुतला जलाया था। इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ का पुतला पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आसानी से भाजपा नेताओं ने जलाया और किसी ने रोका तक नहीं, लेकिन जब सीएम शिवराज सिंह का पुतला जलाने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आये तो पुलिस ने उनसे बर्बरता की।

‘MP मतलब मदिरा प्रदेश’ वाले बयान पर बवाल: भाजपाइयों ने फूंका कमलनाथ का पुतला, जगह-जगह किया विरोध प्रदर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus