शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चौरई में स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा के दौरान मंच से कथा के आयोजक को भाजपा से विधानसभा टिकट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहूंगा कि वह इन्हें टिकट दें, लेकिन अब वह लोग मानेंगे या नहीं मानेंगे यह मुझे नहीं पता। टिकट की मांग को लेकर सेवादारों ने अपनी सेवाएं समाप्त कर दी है। वहीं लोगों ने कहा कि धर्म और सनातन के लिए सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इसे राजनीतिक मंच बना दिया गया।

जिले के चौरई में स्वामी रामभद्राचार्य की कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा के आयोजक अजय रामदास को टिकट देने की मांग की है। कथा के दौरान व्यास पीठ से इस तरह की मांग को लेकर पूरे छिंदवाड़ा जिले में चर्चाएं हो रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कथा के दौरान संत रामभद्राचार्य अक्सर भाजपा का समर्थन करते हुए नजर आते हैं।

MP में बीजेपी के मीडिया सेंटर का शुभारंभ: CM शिवराज ने कहा- सटीक वार करेगा वॉर रूम, कांग्रेस को सनातन के अपमान का जवाब देना पड़ेगा

इसे लेकर राम कथा में सहयोग दे रहे सहायता ग्रुप और श्री राम सेवक परिवार रामभद्राचार्य की घोषणा के बाद कथा स्थल से अपनी सेवाएं समाप्त कर वापस लौट गए। लोगों का कहना था कि हम धर्म और सनातन के कार्य के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन इसे राजनीतिक मंच बना दिया गया और कथा के आयोजक अजय रामदास वर्मा ने जनता की भावनाओं को आहत किया है। इसलिए वहां सेवा देने वाले सभी सेवादारों ने सेवाएं बंद कर दी है।

MP चुनाव से पहले दल बदल: AAP के 5 जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन, VD शर्मा और केंद्रीय मंत्री ने दिलाई सदस्यता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus