शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां टवेरा और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दाेनाें वाहनों में सवार 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खूनी संघर्ष में 1 की मौत: दो पक्षों में पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, 4 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, यह पूरी घटना जिले की मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सिल्लेवानी के पास की है। जहां आज बुधवार को टवेरा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हाे गई। जिससे वाहन सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, हादसे में 11 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची लोगों ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

MP BREAKING: तेज रफ्तार डंपर ने महिला और मासूम को रौंदा, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दो लोगाें की हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर नागपुर रेफर कर दिया है। वहीं, बाकी घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है।

घूसखोर पटवारी: 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus