शरद पाठक, छिंदवाड़ा। सरकार की तमाम प्रतिबंधों के बावजूद भी चाइनीज मांझा (China Manjha) की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं। ताजा मामाला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति का चाइनीज मांजे से गला कट गया। जिसे गंभीर अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जिले के लाल बाग निवासी अतर लाल यादव (45 वर्ष) मोटरसाइकिल (Bike) से गुरैया रोड पर जा रहे थे। इस दौरान चाइनीस मांझे से उनका गला कट गया। जिन्हें गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार अतर लाल के गले में 8 सेंटीमीटर लंबा घाव बना है, जिसके गहरा होने पर उनकी जान भी जा सकती थी।

चाइना मांझा जान पर भारीः बाइक सवार युवक के गला में फंसा, श्वास नली में जाती, तो हो सकती थी मौत, चोटिल युवक को लगे 15 टांके

आपको बता दें कि प्रशासन ने चाइना डोर के क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध (Ban) लगा रखा है। इसके बाद भी चाइनीज मांझा चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। जिसके कारण लगातार घटनाएं हो रही है।

चाइना डोर से कटा युवक का गला: प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा ‘मौत का मांझा’, एक दिन पहले एक बच्ची हुई थी घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus