छिंदवाड़ा, शरद पाठक/ उमरिया। ठगी के शिकार हुए एक युवक ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लोगों ने युवक को समय रहते जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कमल मालवीय ने बताया कि, सतीश नामक एक शातिर ठग ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके खाते में करीब 10 युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे डलवाए। इसके बाद जब उन युवकों की नौकरी नहीं लगी, तो बेरोजगार युवकों ने सतीश को ढूंढना शुरू किया और जब सतीश नहीं मिला तो उन्होंने मेरे से तकादा करना शुरू किया और पैसा नहीं मिलने पर जबरदस्ती उससे खाली चेक में साइन करवा लिए।
बाद में उस चेक के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट कर दी, जिससे पुलिस इस मेरे पीछे पड़ गई। कमल ने बताया कि उसके खाते से करीब ₹500000 का लेनदेन हुआ है, जबकि ब्लैंक चेक में 15 लाख की रकम भरी गई है। उसने बताया कि उसके द्वारा गुनाही की बार-बार दुहाई देने के बाद भी जब किसी ने उसकी नहीं सुनी तो उसने कलेक्टर के सामने सल्फाश की गोली खा ली। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।
लापता युवक का मिला शव
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिल में एक लापता युवक का पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है। ग्राम कारी गड़हरी निवासी धीरज यादव कई दिनों से लापता था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल भेजा। फिलहाल कोतवाली पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक