शरद पाठक, छिंदवाड़ा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शहर में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय है। इसी कड़ी में शनिवार को ट्रांसजेंडरों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने मतदाताओं से वोट की अपील की, साथ ही मतदान की शपथ भी ली।

उन्होंने मतदाता से अपील की कि वह मतदान के दिन सभी काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएं। तभी वह अपने लिए एक बेहतर नेतृत्व का चयन कर सकते हैं। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं है, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। नगर निगम छिंदवाड़ा में पूरे 48 वार्डों में लगभग 1 लाख 88 हजार मतदाता है, जिनमें से 8 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं। जिन्हें प्रशासन ने शहर वासियों और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया था।

छिंदवाड़ा के नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, मगर नहीं छूटा नाथ का साथ ! BJP में शामिल हुए दिग्गजों ने कमलनाथ के खिलाफ नहीं दिया बयान

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 6 सीटों पर चुनाव होगा। जिसमें बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सीधी और भिंड लोकसभा सीट शामिल है। इन 6 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को रिजल्ट आएगा।

MP में दलबदल जारी: बैतूल में 1 हजार से अधिक कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, खंडवा में इस कद्दावर नेता ने पार्टी को कहा अलविदा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H