सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उप चुनाव की तारीख नजदीक आते ही क्षेत्र में चुनावी रंग दिखने लगा है. इसी बीच क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों का रुख और तेवर तेज होते हुए दिख रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव है. इसी के चलते धवई ग्राम के ग्रामीण पक्की सड़क, बिजली और पानी को लेकर लामबंद दिख रहे हैं.

आज गुरुवार को ग्रामीणों ने हाथों में तख्ती लेकर और रस्सी बांधकर उप चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया. लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद वादे सिर्फ वादे ही रह जाते हैं. कई सालों से ग्राम की कच्ची सड़क मिट्टी और मुरम से बनी हुई है. जहां बड़े बड़े वाहनों और राहगीरों को बारिश के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है. लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. इसलिए ग्राम धवई में किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रवेश निषेध किया गया है.

ग्रामीणों की मानें तो जब तक सड़क नहीं तो वोट नहीं. करीब 300 से ज्यादा मतदाता गांव में है. जो अब सड़क को लेकर धरना-आंदोलन करने को मजबूर हैं. वहीं पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. आजादी के बाद से कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है, लेकिन उसके बाद भी किसी विधायक मंत्री या जनप्रतिनिधि ने वहां कोई कार्य नहीं कराया है.

अब अमरवाड़ा उप चुनाव में ग्रामीण अपने मांगों को लेकर अडिग हैं. ग्रामीण एकजुट होकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में धवई ग्राम के ग्रामीण सड़क पर रस्सी बांधकर खड़े हुए है और मतदान नहीं करने की बात कह रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m