अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में जिला कोर्ट (district court) के बाहर वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की पत्नी ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर झूमाझटकी की। इस दौरान थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

महिला अतिथि शिक्षक की कलेक्टर से तू तू-मैं मैं, आत्महत्या की दी चेतावनी, देखें VIDEO

बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 से चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी के बैतूल कोर्ट के पास होने की सूचना मिली थी। चिचोली थाना पुलिस की टीम फरार वारंटी को गिरफ्तार करने जिला कोर्ट के पास पहुंची थी। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया, उसी दौरान अचानक आरोपी की पत्नी ने पुलिस के साथ विवाद करते हुए उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया। इसके बाद महिला ने पुलिस वालों के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। 

गैंगरेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: एक साल से चल रहा था फरार, बस में महिला के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने किया था दुष्कर्म

महिला ने थाना प्रभारी और दो पुलिस जवानों को अपने हाथों के नाखूनों से बुरी तरह चोटिल कर दिया। वहीं महिला के विवाद करने के दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक रितेश मालवीय चिचोली का रहने वाला है। चेक बाउंस के मामले में 2018 से रितेश फरार चल रहा था। कोर्ट ने रितेश की गिरफ्तारी  करने स्थाई वारंट जारी किया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H