शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक साथ तीन बच्चियों के जन्म का अनोखा मामला सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Chhindwara Institute of Medical Science) में एक महिला ने ऑपरेशन के द्वारा एक साथ 3 बच्चियों को जन्म दिया है। तीनों बच्चियां और मां स्वस्थ हैं।

MP में सहकारी समिति प्रबंधक के घर पर छापा: सुबह 4 बजे लोकायुक्त की टीम ने दी दबिश, आय से अधिक मिली संपत्ति

इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली डॉक्टर निधि नर्रे ने बताया कि अस्पताल में गणेश मरकाम नामक महिला को भर्ती कराया गया था, जिसको डिप्रेड प्रेगनेंसी अर्तिमा था जिसका अर्थ यह है कि महिला के पेट में एक साथ दो से अधिक बच्चे थे। हमने डॉक्टरों की टीम बनाकर महिला का ऑपरेशन किया और तीनों बच्चों की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई।

लोकायुक्त की कार्रवाई: पंचायत सचिव रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, हितग्राही से मांगी थी 2 हजार घूस

डॉक्टर निधि नर्रे ने बताया कि ऐसे केस लाखों में एक बार होते हैं और उनकी जिंदगी का यह दूसरा केस है। बच्चों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं और मां की हालत भी स्थिर है। महिला की यह प्रथम डिलीवरी थी।

लव मैरिज करने पर पिता ने जायदाद से किया बेदखल: नाराज बेटे ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी

बड़वानी में महिला ने दिया था एक साथ 3 बच्चों को जन्म

इससे पहले जनवारी में बड़वानी जिले के ग्राम कुंजरवाडा निवासी सपि बाई पति रायसिंह उम्र 35 वर्ष ने पानसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 बच्चों को जन्म दिया था। इसमें 2 बेटी और 1 बेटा है। अस्पताल में डॉक्टर अमृत बमनका, नर्सिंग ऑफिसर आरती सिंगारे और मोना चौहान ने उसका प्रसव करवाया था।

MP: महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, पहले से हैं 7 बच्चे

एक साथ छप्पर फाड़ खुशियां: 3 बेटियों की मां ने एक साथ दिया 3 बेटों को जन्म…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus