शरद पाठक, छिंदवाड़ा। इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इसका दायरा बड़े शहरों से होकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले जुन्नारदेव से सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेम के चलते कर्ज में डूबी एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने रमी गेम पर पैसा लगाया था।
मिनी मुंबई में चल रही थी रेव पार्टी… नशे में धुत मिले 100 से ज्यादा युवक-युवतियां, पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुआ ये सामान
जुन्नारदेव एसडीओपी राजेश सिंह बंजारा ने बताया कि चटुआ में सल्लाम परिवार रहता है। 45 साल के हरिराम पिता हरचंद सल्लाम शासकीय माध्यमिक शाला कुआंझिरी में बतौर शिक्षक पदस्थ हैं और उनकी पत्नी 38 वर्षीय सरला सल्लाम महिला बाल विकास विभाग जुन्नारदेव में सुपरवाइजर के रूप में काम करती थी।
महिला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था। लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम के लुभावने झांसे में फंस गई। गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया। जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई तब कोई रास्ता दिखाई ना देने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली।
Narmadapuram News: खेत की मेड़ पर शिकार की ताक पर बैठा था अजगर, महिला के उड़े होश, जानिए फिर क्या हुआ
हैरानी वाली बात तो यह है कि पति पत्नी दोनों ही शासकीय सेवा में थे, और एक अच्छा खासा जीवन व्यतीत कर रहे थे। लेकिन लुभावने झांसो में फंसने के कारण पत्नी ने गलत रास्ता चुन लिया और एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक