शरद पाठक, छिंदवाड़ा। किसी ने सच ही कहा है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”। इसी कहावत को सार्थक करते हुए एक खबर छिंदवाड़ा से सामने आई है। जहां कुएं में गिरे एक युवक काे 6 दिनों के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। अचानक कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।
यह घटना परासिया विधानसभा क्षेत्र के मोरडोंगरी की है। बताया गया कि 8 फरवरी को मोरडोंगरी खुर्द में रहने वाला मनोज 40 अचानक एक सूखे कुएं में गिर गया था। यह कुआं झाड़ियाें से छुपा हुआ था और कुएं में गिरने के बाद वह लोगों से मदद मांग रहा था, लेकिन आसपास कोई बसाहट नहीं थी। जिसके कारण उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। इधर, परिजन और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रहे थे।
दो नवजात शिशुओं की आदला-बदलीः मां-बाप के नाम और जन्म दिनांक एक होने से गफलत
करीब 6 दिन बाद युवक मदद के लिए आवाज लग रहा था। इसी दौरान किसी दूध वाले ने उसकी आवाज सुनी और कुएं में झांक कर देखा तो मनोज घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और जिला अस्तपाल में भर्ती करवाया। अब उसकी हालत ठीक है और उसे घर भी भेज दिया गया है।
शादी समारोह में गौ मांस परोसने की सूचना से बवालः मौके पर पहुंची पुलिस और लिया खाने का सैंपल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक