अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. आज से शिवराज सरकार मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना चलाने जा रही है. युवाओं को साधने के लिए सरकार एक तीर से दो निशाने लगा रही है. सरकार घर-घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए युवाओं का सहारा लेगी. इंटर्नशिप के लिए युवाओं से सरकार ने आवेदन आमंत्रित किए है.

Supar Exclusive: करप्शन की कतार में इंदौर के अफसर, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव के रिश्तेदार को टेक्निकल डायरेक्टर बनाने की कवायद, इसलिए बदल डाला नियम, पढ़िए पूरा कारनामा

दरअसल शिवराज सरकार इंटर्नशिप देने के बहाने युवा वोटरों को साधने की तैयारी में है. प्रति माह 8000 रुपये का स्टाइपेंड दिया भी जाएगा. 18 से 29 साल की उम्र के युवाओं के लिए यह योजना है. प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न रखें जाएंगे. प्रदेश भर में कुल 4596 युवाओं का चयन होगा. विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव मिलेगा.

बैतूल में जिंदगी बचाने की जंग! खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने 17 घंटे से रेस्क्यू जारी, CM शिवराज खुद कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग

इस तरह मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के जरिए मध्यप्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनने का अवसर मिलेगा. रोजगार से जुड़े सुनहरे अवसरों के बारे में भी सरकार प्लान बताएगी. एक ओर युवाओं की ओर से योजनाओं का क्रियान्वयन होगा, दूसरी ओर इंटर्नशिप देने के बहाने सरकार युवाओं के दिल में जगह बनाएगी. आज से मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए एनरोलमेंट शुरू हो रहे हैं.

CM शिवराज ने उद्योगपतियों से की चर्चा: मप्र को बताया परफेक्ट स्टेट फॉर निवेश, बोले- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए किया आमंत्रित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus