शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण से जुड़ी बड़ी खबर है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पदोन्नति को लेकर बैठक बुलाई है। जिसमें पांच लाख कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर चर्चा होगी।

एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने हाईकोर्ट के निर्देश पर अफसरों की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में होगी। अनुराग जैन मंत्रालय में बैठक करेंगे। जिसमें म.प्र. लोक सेवा पदोन्नति नियम, 2025 से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा होगी। सभी विभागों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार होगी।

ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस में थर्ड जेंडरों की भर्ती: परीक्षा में शामिल होने 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, महिला या पुरुष किसके साथ होगी ट्रेनिंग ? यह जानें सब कुछ

आपको बता दें कि 30 अप्रैल 2016 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ‘मप्र लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2002’ की वह कंडिका समाप्त कर दी। जिसमें प्रमोशन में आरक्षण देने का प्रावधान था। इसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। जहां से यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश मिले थे। इसके बाद सरकार ने नई प्रमोशन पॉलिसी बनाई। जिस पर फिर से याचिकाएं लगने के बाद हाईकोर्ट ने पदोन्नति पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें: कोर्ट पहुंचने से पहले पुलिस वाहन की खिड़की से कूदकर भागा आरोपी, पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने 4 किलोमीटर तक लगाई दौड़, छूटे पसीने, VIDEO आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H