एनके भटेले, भिण्ड/नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में रेलवे स्टेशन के पास बोरी में एक बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बालक मंगलवार को घर से खेलने निकला था, इसके बाद से ही गायब था। इधर बालाघाट जिले में दो बाइक की भिड़ंत के बाद आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

भिंड चदनपुरा के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा के परिवार की सुबह बुधवार को उस वक्त मातम में बदल गई। जब एक दिन पहले गायब हुए 11 साल के बेटे की लाश एक बोरी में बंधी मिली। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का नाम आर्यन शर्मा है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के पास चंदनपुरा इलाके में रहने वाला आर्यन मंगलवार की सुबह घर से खेलने निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली आखिर में भारतीय सेना में पदस्थ चिंतित पिता वीरेंद्र शर्मा ने देहात थाना पहुंच कर बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की।

MP में बाघ के हमले से 9 साल की बच्ची की मौत: खेत में खेलने समय परिजनों के सामने घसीटकर ले गया, आसपास गांवों में करीब 25 बाघों का है मूवमेंट

पुलिस ने भी पतासाजी की सोशल मीडिया का भी सहारा लिया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार की सुबह जब चंदनपुरा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान पर काम करने कुछ मजदूर पहुंचे, तो प्लाट में एक बोरी रखी दिखाई दी। जब मजदूर उसके पास पहुंचे तो बोरी से बच्चे के हाथ बाहर निकले हुए दिखे। यह देख कर मजदूरों के हाथ पांव फूल गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोली तो उसमें रखी मासूम आर्यन का शव देख कर सबके होश उड़ गए।

घटना की जानकारी तुरंत मृतक के परिवार को दी गई। बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। आर्मी से छुट्टी लेकर घर आये पिता का भी बुरा हाल है। परिजन का आरोप है कि उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। वहीं देहात थाना पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत, 3 घायल

बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र के कालीमाटी ग्राम में देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, टक्कर के बाद एक बाइक के इंजन में आग लगने से 50 वर्षीय शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोगों घायल हो गए।

ACCIDENT: ओरछा में भीषण हादसा, ट्रैक्टर और कार में हुई जोरदार भिड़ंत

बताया जा रहा है कि ग्राम गोर्रे निवासी राजेश्वर घोरमारे अपनी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बहेला ग्राम की तरफ बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे अमानुल्लाह खान की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें राजेश्वर और उसकी पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया और अमानुल्लाह खान की बाइक के इंजन में आग लगने की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय अस्पताल पहुंचाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus