संदीप शर्मा, विदिशा/न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 15 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया, वहीं दूसरे दिन बच्चे की मौत हो गई। इधर अनूपपुर जिले में एक बिन ब्याही नाबालिग मां बन गई। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुटी हुई है।
नाबालिग के मां बनने के बाद बच्चे की हुई मौत
विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी को पेशाब रुकने के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे गर्भवती बताया। खास बात यह रही कि कुछ समय बाद ही उस ने एक बालक को जन्म दिया।
हालांकि इस पूरे मामले में परिजनों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की। वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले ही जन्मे बालक की शुक्रवार को मौत हो गई। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बिन ब्याही नाबालिग बनी मां, मामला दर्ज
अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बिन ब्याही नाबालिग किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजनों की शिकयत पर कोतमा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतमा थाना अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अजय बैगा ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 मार्च से 20 मार्च 2022 के दौरान आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। किशोरी स्कूल पढ़ने आती थी। इसी दौरान ग्राम बुढाहनपुर का आरोपी जबरदस्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसके झोले में मोबाइल भी डाल दिया था, हालांकि मोबाइल को परिजनों ने देख लिया था। जिस पर किशोरी को डांट फटकार भी लगाई थी।
MP Road Accident: तीन अलग-अलग सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 4 की दर्दनाक मौत, दर्जनभर लोग घायल
इसके बाद जब किशोरी बकरी चराने गांव में गई थी, तो इस दौरान फिर से आरोपी ने दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पैर में दर्द होना शुरू हुआ तो किशोरी इलाज कराने अपने परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। जहां पर किशोरी ने बालिका को जन्म दिया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 एन एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक