अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) को सीएम बनाने की इच्छा लेकर सीहोर के आष्टा से पैदल चलकर मासूम बच्चे राजधानी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ से मुलाकात उनको अपनी गुल्लक दी। बच्चों ने कहा कि ये पैसे उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से बचाकर इकट्ठा किए हैं। वहीं कमलनाथ ने बच्चे का तोहफा स्वीकार करते हुए गुल्लक को अपने पास रख लिया।

MP नर्सिंग घोटाला मामला: रजिस्ट्रेशन काउंसिल के नए आदेश से बढ़ी 46 हजार छात्रों की टेंशन ,अगर ऐसा हुआ तो स्टूडेंट्स का रिजल्ट होगा अमान्य

‘शिवराज सरकार में एजुकेशन सिस्टम सही नहीं’

बच्चों ने बताया कि वो सीहोर के आष्टा से पैदल चलकर आए हैं। कमलनाथ से मिलकर उन्हें अच्छा लगा। उनको भावी सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बच्चों ने कहा कि शिवराज सरकार में एजुकेशन सिस्टम सही नहीं है।

‘कोल जनजाति सम्मेलन’: CM शिवराज बोले- तारीख तय कर लो, जून में कोल गढ़ी का पुनर्निर्माण कर शिलान्यास कर दिया जाएगा

राहुल गांधी को भी दी थी गुल्लक

बता दें कि जब भारत जोडो यात्रा एमपी आई थी तो इन्हीं बच्चों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। खंडवा में बच्चों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर उनको भी गुल्लक दी थी और कहा था कि पिछले 78 दिन से पैसे जमा कर रहे थे। ये पैसे यात्रा के दौरान काम पड़ सकते हैं। वहीं राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं। ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।

MP में दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर: वकील पर शारीरिक शोषण के आरोप, पुलिसिया जांच पर उठ रहे सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus