शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में शिवराज सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभागों की समीक्षा और अगले एक साल के टारगेट तय किए जाएंगे। यह चिंतन शिविर पीएम मोदी के मध्यप्रदेश के दौरे से पहले होगा।

CM शिवराज का अनोखा अंदाज: जनता को धूप में बैठे देख मंच पर लगे टेंट हटवाया, हंसते हुए बोले- पार्टी ने थोड़ी कंजूसी कर दी

दरअसल, 7 और 8 अक्टूबर को भोपाल में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री और आला अधिकारी शामिल होंगे। शिविर में पीएम मोदी की मध्यप्रदेश यात्रा से पहले सरकार के रोडमैप पर मंथन होगा। प्रशासन अकादमी में दो दिन डिस्कशन और प्रजेंटेशन होगा। विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्ययोजना की समीक्षा होगी।

ITI MMS कांड: पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

अगले एक साल के टारगेट होंगे तय

चिंतन शिविर में सभी विभागों की समीक्षा और आने वाली योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अगले एक साल के टारगेट तय किए जाएंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं पर पूरा फोकस रहेगा।

बीजेपी नेता पर FIR: मारपीट और प्रताड़ित करने पर पत्नी ने दर्ज कराया केस, वसूली के भी लग चुके हैं आरोप

11 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे एमपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। सरकार अब इसकी तैयारी में जुट गई है।

2023 में विधानसभा चुनाव

बता दें कि मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव भी है। इस लिहाज से इस शिविर को अगले चुनाव के लिए तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत: पिता ने पड़ोसी पर बेटे को गोली मारने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus