कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद विरोध के सुर उठने लगे हैं। पहली लिस्ट जारी होने का बाद इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव के बाद ग्वालियर कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने रिजाइन दे दिया है।
ग्वालियर जिले से कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर ट्वीट कर दर्द बयां किया है। लिखा- ‘आज बहुत ही मन दुखी है, 30 साल कांग्रेसपार्टी में वफादारी से रहा, आज ग्वालियर ग्रामीण का निर्णय आया है तो ऐसा लगता है वफादारी की कोई कीमत नहीं है सिर्फ धोखा करो पार्टी में उच्च स्थान पाओ, इसलिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक संस्था से इस्तीफा देता हूं।’
दरअसल, केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले साहब सिंह गुर्जर को ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।
केदार बोले- 300 से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
केदार कंसाना ने कहा कि पार्टी ने किस आधार पर ग्रामीण विधानसभा से टिकिट दिया ये समझ से परे है। कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया, लेकिन मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मेरे साथ 300 से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। टीम केदार सदस्यता वाले 25375 लोग भी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खड़े हो चुके है। पंच वर्षीय योजना जैसे नजर आने वाले लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है।
दूसरी पार्टियां कर रही संपर्क
कंसाना ने कहा कि चुनाव वाले दिन के बाद मतगणना बता देगी की कांग्रेस का निर्णय गलत साबित हुआ। मैंने ग्रामीण विधानसभा में पार्टी को मजबूत किया, आज 22 साल की मेहनत को नजरअंदाज किया गया है। क्षेत्र की जनता चाहती है, मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए में मैदान में रहकर लड़ूंगा और जीतूंगा। कांग्रेस के बड़े बड़े नेता मनाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन अब मेरा रास्ता अलग पार्टी का अलग हो चुका है। बहुत सी दूसरी पार्टियां संपर्क कर रही है। शाम तक स्तिथि साफ कर दूंगा कि किस पार्टी से चुनाव लड़ूंगा।
सागर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कही इस्तीफे की बात
इधर, सागर जिले के नरयवाली विधानसभा में कांग्रेस से सुरेंद्र चौधरी को टिकट मिलने के बाद बगावत शुरू हो गई है। नरयावली से टिकट की मांग कर रही पूर्व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक