शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रदेश में टिकट वितरण की मारामारी और विरोध की सियासत चरम पर है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी में बागियों के विरोध के स्वर दिखाई दे रहे हैं। उधर दोनों दलों ने लगातार बढ़ते विरोध और भितरघात के खतरे को भांपते हुए विचार मंथन शुरू कर दिया है। अब तक कांग्रेस की 15 तो बीजेपी की सात सीटों पर भारी विरोध दिखाई दे रहा है। मामले पर कांग्रेस ने बैठकों के दौर भी शुरू हो गए हैं। तो दूसरी ओर बीजेपी में वीसी (video conference) के जरिए चुनाव प्रबंधन समिति और वरिष्ठ नेताओं में विचार मंथन का दौर जारी है। मामले पर कांग्रेस ने इस बात के संकेत भी दिए कि विरोध के स्वर के चलते टिकट में परिवर्तन किए जा सकते हैं।

टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप, इधर भोपाल मंडल अध्यक्ष ने भी सौंपा त्यागपत्र     

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोध को लेकर कांग्रेस की खिल्ली उड़ाने वाली भाजपा में अब जूते-चप्पल चलने की खबरें सामने आ रही हैं। टीकमगढ़ विधायक रहे केके श्रीवास्तव समेत सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया तो हुजूर, गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा समेत कई विधानसभाओं में मोर्चा खोल रखा है। उधर बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ न तो पार्टी को संतुष्ट कर पाए न ही कार्यकर्ताओं को। कुछ जगह पर जो दिक्कतें हैं उन पर विचार मंथन किया जा रहा है।

Jabalpur News: बीजेपी दफ्तर में केंद्रीय मंत्री के गनमैन से मारपीट, मामला दर्ज, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल बढ़ते असंतोष से चिंतित हैं और उन्होंने नाराज नेताओं को बनाने की जिम्मेदारी अपने-अपने दल के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। वे नाराज नेताओं को भरोसा दिला रहे हैं कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें महत्व दिया जाएगा, साथ ही कई नेताओं को तो संगठन में समायोजित किया जा रहा है।

BJP-CONGRESS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus