पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले के बारूका में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुभारंभ करने पहुंचे महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने धान खरीदी के घोषणा के सवाल पर गोलमोल जवाब देते नजर आए. 20 सेकेंड के जवाब में सांसद साहू ने कहा कि, अभी तो आवास की गारंटी पूरी हुई है. विधानसभा सत्र चलना है, विधायक-मंत्रियों का शपथ लेना बाकी है. सरकार सरकारी नियम कायदों के तहत प्रक्रिया पूरी करेगी.
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के 14 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक किसानों को पुराने दर पर ही धान बेचना पड़ रहा है. जिले में 87626 कृषकों ने पंजीयन कराया है, जिसमें अब तक 40 फीसदी किसानों ने धान विक्रय किया है. वायदे पूरे होने के इंतजार में बहुत से किसान अब तक धान बेचने खरीदी केन्द्र भी नहीं पहुंचे हैं. इनमे से 226 करोड़ लोन लेने वाले 53681 किसान भी शामिल है.
कांग्रेस की सत्ता जाते ही कर्जमाफी की आस खत्म हो गई है, लेकिन भाजपा के चुनावी वायदे के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल बिक्री कर 3100 का भुगतान हुआ तो कर्जदार किसानों को आधी राहत मिल जाती. योजना के लागू होने का इंतजार कर रहे किसानों को सांसद के जवाब ने एक बार फिर निराश कर दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें