धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के जबड़ी रेलवे स्टेशन पर मार्च 2017 में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट (train blast) मामले में लखनऊ की स्पेशल एनआईए कोर्ट (NIA court) ने आठ दोषियों में सात को फांसी की सजा (death sentence) और एक को उम्रकैद की सजा (life imprisonment) सुनाई है। ट्रेन ब्लास्ट हादसे में सीहोर (Sihor) की रहने वाली एक महिला जिया कुशवाह भी घायल हो गई थी। उन्होंने आरोपियों की फांसी की सजा पर खुशी जताई है, साथ ही उन्होंने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक था। मेरा मिस क्रैज हुआ, कान के पर्दे फट गए, उंगली टूट गई थी।

जानकारी के अनुसार,भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मार्च 2017 में हुए ब्लास्ट में ममाले में आठ आतंकियों में से 7 को मौत की सजा दी गई है। वहीं एक को उम्रकैद की सजा मिली है। लखनऊ की स्पेशल एनआइए कोर्ट (NIA Court) ने यह फैसला सुनाया है। ट्रेन ब्लास्ट हादसे में कई लोग जख्मी हो गए थे जिसमें सीहोर की जिया कुशवाह भी शामिल थी। गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी वे अपने बेटे और सांस के साथ दर्शन करने के लिए बोलई ही जा रही थी।

आरोपियों की सजा पर उन्होंने खुशी जताई है साथ ही इस हादसे को लेकर उन्होंने बताया कि बहुत ही खतरनाक ब्लास्ट हुआ था। मैं ट्रेन में सवार थी अचानक से ब्लास्ट हुआ और अफरा-तफरी मच गई थी। इस हादसे से मेरा मिसकैरेज हुआ, मेरे कान के पर्दे फट गए थे उंगली टूट गई थी। शरीर में कई जगह चोट आई, 25 हजार मुआवजा मिला था। आज आरोपियों को सजा हुई तो बहुत खुशी है।

BJP सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना के बाद कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा: सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रु. देने का किया ऐलान, बीजेपी ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus