कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/हेमंत शर्मा, इंदौर/दमोह/ भिंड। मध्यप्रदेश में नगर सरकार के लिए आज पहले चरण में 133 निकायों में वोटिंग हो रही है। इनमें 11 नगर निगम भी शामिल हैं। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है, लेकिन कई जगहों पर मतदान प्रभावित भी हुआ है।

मतदान केंद्र में भरा पानी

ग्वालियर में निकाय चुनाव के बीच झमाझम बारिश होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। शहर के वार्ड नंबर 54 के शिवाजी भवन मतदान केंद्र में पानी भर गया। जहां ईवीएम मशीन रखी गई है। वहां भी छत से पानी टपक रहा है। इस कारण मतदान दल ने ईवीएम मशीन को बोर्ड से ढका है। लगातार हो रही बारिश से मतदान केंद्र के आसपास 1 फीट तक पानी भर गया है।

पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प

इधर, इंदौर में चुनाव के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच झड़प हो गई। सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा और कार्यकर्ताओं में कहासुनी हुई। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव

दमोह के वार्ड नंबर 3 गौरीशंकर वार्ड में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव का मामला सामने आया है। जिससे कुछ वोटरों को चोट भी आई है। साथ ही मतदान केंद्र भवन के कांच भी फूट गए। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। फिलहाल वहां मतदान सुचारू रूप से जारी है।

निकाय चुनाव के बीच पूर्व मंत्री पर बड़ा आरोप

ग्वालियर के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि वार्ड नंबर 11 के मतदान केंद्र में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी के इशारे पर कार्यकर्ताओं ने हमला किया। विधायक सहित समर्थकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने जांच की बात कही है।

मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता पर हमला

भिंड के रौन थाना क्षेत्र में मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता पर दबंग ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बीजेपी प्रत्याशी के पति सुखवीर पर मारपीट का आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि मतदान से पहले 30 से 35 लोगों ने उसे घर आकर धमकाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया मतदान

इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुमित्रा महाजन ने लाइन में लगकर मतदान किया। लल्लूराम से बातचीत करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा इंदौर में विकास के कार्य हुए हैं जिसको देखकर जनता अपना वोट कर रही है। लोगों को घर से बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, लोग मतदान करने भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

कृषि मंत्री ने परिवार सहित किया मतदान

हरदा में PWD स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 30 में कृषि मंत्री कमल पटेल ने परिवार सहित मतदान किया। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मतदान में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण होता है। आपके एक मत से देश की तकदीर व तस्वीर बदलती है। इसलिए सबको मतदान करने चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus