अमृतांशी जोशी, भोपाल। दूसरे चरण की मतगणना के लिए कांग्रेस की तैयारियां पूरी हो गई है। कांग्रेस का मॉनिटरिंग सेल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मतगणना पर नजर रखेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निवास से ही पांचों नगर निगम की मतगणना की जानकारी लेंगे। गड़बड़ी होने पर काउंटिंग स्थल तक जाने के लिए कमलनाथ का हेलीकॉप्टर तैयार है। कमलनाथ मतगणना में गड़बड़ी को लेकर आशंका पहले ही जता चुके हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। सभी को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

प्रदेश में 54 दिनों के बाद आज से आचार संहिता हट जाएगी। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के साथ ही प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी। 28 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशील हुई थी। रुके हुए कई कामकाज और अन्य काम पटरी पर लौटेंगे। महीने बाद आज मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव का शोर पूरी तरह थम जाएगा। आज शाम तक पूरे 11 जिलों को नए मेयर और पार्षद मिलेंगे।

एमपी में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के नेताओं ने कांग्रेस नेता की थाने में शिकायत की है। असददुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बयान देने पर अशोका गार्डन थाने में शिकायत हुई है। सोशल मीडिया पर ओवैसी के खिलाफ अनुचित और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का अब्बास हाफिज पर आरोप है। वीडियो थंबनेल पर लिखा – बीजेपी BJP की मदद करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए ओवैसी। अब्बास हफीज के वीडियो को AIMIM ने शिकायत का आधार बनाया है।

कातिल मां: 6 माह के बेटे की पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या, शव को नर्मदा नदी में फेंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus