शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सभी मतदान केंद्रो में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में बल तैनात किए गए हैं। प्रदेश के 18 जिलों के 46 निकाय में एक भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र नहीं है।
बारिश की स्थिति भी नहीं है।अगर बारिश होगी तो पानी से बचने के लिए इंतिजाम किया गया है। सभी जगह पर चुनाव की मॉनिटरिंग कलेक्टर कर रहे है। यह निकाय चुनाव सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए काफी अहम है। दोनों पार्टियों के दिग्गजों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी। 46 निकायों में अधिकतर आदिवासी इलाके में आते हैं। दोनों पार्टियां आदिवासी इलाके में चुनाव जीतकर समाज पर पकड़ अपना बनाना चाहती है।
बीजेपी से जहां सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव पर्चार किया था वहीं कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कई सभाएं की थी। चुनाव वाले क्षेत्रों में मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। निकायों में किसकी सरकार होगी आज शाम तक मतदाता फैसला सुना देंगे। इस चुनाव में 3397 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक