चंकी बाजपेयी,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से 12वीं के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। यहां बीती रात 12वीं के छात्र की हत्या होने के बाद परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने मृतक छात्र के शव को चौराहे पर रखकर शासन प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने परिजनों को सुनवाई कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया हैं।

यह है पूरा मामला

दरअसल इंदौर में एक 12वीं का छात्र तुषार अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सावन माह के सोमवार को बाबा महादेव के मंदिर में दर्शन करके अपने घर लौट रहा था। तभी वहां पर रास्ते में उसे एक पिता-पुत्र नशे की हालत में विवाद करते मिले। जहां उसने बात कर विवाद को थामते हुए वो अपने घर गया।

आग में झुलसे 2 मासूम बच्चों की मौत: माता-पिता का इलाज जारी, कल सिलेंडर लीक होने से घर में लगी थी आग

वहीं जब घर आकर उसने अपने भाई को पूरे मामले की जानकारी दी तो भाई बदमाशों से चर्चा करने के लिए कैलाश मार्ग पर स्थित अपार्टमेंट में गया। तो वहां पर विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाश हर्ष उर्फ हरिओम ने उसके भाई रूपेश पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए तुषार को धारदार हथियार लग जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस को चिढ़ा रहे बदमाश: चाकू-तलवार लेकर सोशल मीडिया पर डाल रहे पोस्ट, लिखा- अपना ठिकाना चौकी और थाना मिलना हो तो भोपाल आ जाना

वहीं उपचार के लिए उसे एमवाई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पर परिजनों का कहना है कि बदमाश आए दिन क्षेत्र में विवाद करते हैं रहते हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिसके लिए उन्होंने राज मोहल्ला स्थित चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर शासन प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। जिसके बाद पूर्व मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus