शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। सभी प्रमुख पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। वहीं मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में मंत्रियों को डिनर पर बुलाया। जिसमें सभी मंत्री शामिल हुए।

पंचायत सचिव को हटाने की मांग: जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव बनाकर CEO को सौंपा, शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के लगाए आरोप

सीएम शिवराज ने सबसे पहले सभी मंत्रियों के साथ बैठक की और सभी मंत्रियों के विभाग के कामकाज के अलावा परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रियों को महीने में 2 दिन प्रभार वाले जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले का दौरा कर आंगनबाड़ी, स्कूलों और सरकारी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। साथ ही स्थानीय मंत्री के साथ मिलकर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे।

छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप: गर्ल्स स्कूल के पास घूम रहे संदिग्ध मुस्लिम युवकों को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

बैतूल की घटना की भी पल-पल ले रहे जानकारी

बैतूल की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजर बनाए हुए हैं। सीएम घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सीएम शिवराज ने अधिकरियों से मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। बता दें कि बैतूल के मांडवी गांव में 8 साल का मासूम तन्मय साहू बोरवेल में गिर गया है। बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है। बच्चे तक आक्सीजन पहुंचा दी गई है। खुदाई का काम जारी है। होशंगाबाद और भोपाल से एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है। हरदा से भी एक SDERF टीम पहुंची हुई है।

बड़े ढीठ हैं ‘साहब’: हाईकोर्ट की फटकार IAS अफसरों पर बेअसर, नोटिस का जवाब नहीं देने पर अब पशुपालन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को कोर्ट ने फटकारा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus