शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में सहभागिता करेंगे। मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल मानचित्र पर स्थापित करने दिल्ली में 31 जुलाई को समिट होगी। समिट टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों का एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय वैश्विक आयोजन है। कार्यक्रम में वैश्विक उद्योग जगत के निवेशक सहभागिता करेंगे। वैश्विक टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रमुखों के साथ राउंड टेबल चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। वॉलमार्ट, एच एण्ड एम, ली एण्ड फंग, वाइल्डक्राफ्ट, ब्लैकबेरी जैसी अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वन टू वन बैठक करेंगे। सीएम भारत मंडपम में स्थापित मध्यप्रदेश राज्य पवेलियन का भ्रमण भी करेंगे। बीएसएल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 का वितरण भी होगा।
एमपी विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन
मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। गुरुवार को भी सदन में हंगामे के आसार है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कई प्रस्तावों को पटल पर रखेंगे। मंत्री विजय शाह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड का प्रथम प्रतिवेदन और द्वितीय वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का 9वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24 पटेल पर रखेंगे।
कानून व्यवस्था पर विपक्ष घेरेगा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे। 68 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश माल और सेवा संशोधन विधेयक के पुन: स्थापन की अनुमति का प्रस्ताव करेंगे। मंत्री पहलाद पटेल श्रम विधियां संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव करेंगे।
मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला आज
महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में 17 साल बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। इस मामले में भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत करीब 12 आरोपी हैं। 29 सितंबर 2008 को ब्लास्ट हुए थे। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 8 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
राजधानी के इन इलाकों में बिजली कटौती
राजधानी भोपाल में आज कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ईशान ग्रांड कॉलोनी, गुंज नगर एवं आसपास, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक महाबली नगर, सांईनाथ, मां पार्वती नगर, रिदम पार्क कॉलोनी, दीपड़ी एवं आसपास के इलाकों में बिजली नहीं आएगी।
भोपाल-इंदौर में कल से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
भोपाल और इंदौर में कल (1 अगस्त) से बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी। बुधवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें