राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कलेक्टर और कमिश्नर की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अपराध पर कदम रखने के लिए बड़ा कदम उठाया। सीएम ने कलेक्टर-कमिश्नर को फ्री हैंड देने के साथ उनकी जिम्मेदारी भी सुनिश्चित कर दी। साथ ही नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षकों को मैदान में उतरने की हिदायत दी है। 

खाद वितरण, नकली बीज समेत कई मुद्दों पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए जिलों के कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे। नियम विरुद्ध काम रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें। इसके लिए उच्च स्तर से निर्देश का इंतजार न करें। सीएम ने आज खाद वितरण, नकली बीज पर नियंत्रण, पराली की समस्या समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की।

खाद वितरण की व्यवस्था देखने मैदान में उतरें

सीएम ने फसलों के उपार्जन, खाद की उपलब्धता के अनुसार सही तरीके से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाएं देखने खुद मैदान में उतरने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि नकली बीज के वितरण पर नियंत्रण कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। नरवाई/ पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को जागरूक बनाएं। सिवनी जिले में पूरी टीम ने मिलकर काम किया है। 

राजस्व महाअभियान 3.0 के काम पूरा करने के निर्देश

सीएम ने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चल रहा है। इसमें एक लाख से अधिक नामांतरण, दस हजार से अधिक बंटवारा, लगभग 20 हजार सीमांकन और एक लाख 39 हजार नक्शा बटांकन और लगभग दो लाख आधार से खसरे लिंक करने के लक्ष्य को पूर्ण करने का काम करें। 

महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने चलाया जाएगा ‘हम होंगे कामयाब अभियान’ 

सीएम ने कहा कि रैन बसेरों में शीतकाल के मद्देनजर गर्म वस्त्रों की व्यवस्था की जाए और यहां रहने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी हो। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के संबंध में जमीनी स्तर पर कार्य हो और अभियान को सफल बनाया जाए। ‘हम होंगे कामयाब अभियान’ 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। इसमें जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता गतिविधियां होंगी। अभियान पुरुषों पर आधारित कर उनके दायित्व को माताओं और बहनों को सुरक्षा का भाव दिलवाने के लिए निर्धारित किया गया है। पुरुष वर्ग अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर महिलाओं के विरूद्ध हिंसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वाहनों में पैनिक बटन के उपयोग से भी महिलाओं के सम्मान को प्रभावित करने के मामलों पर नियंत्रण किया जाए। 

नशे पर रोक लगाने दिया जाए विशेष ध्यान 

मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं का समय नजदीक है। तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण हो। जानलेवा कोलाहल सहन नहीं किया जाएगा। नशे पर रोकथाम आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक अमले को निर्देशित कर खुद भी नशे की सामग्री लाने वालों यानी सप्लाई चैन पर निगाह रखें। सीमावर्ती जिलों में विशेष ध्यान दिया जाए। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। नशा युक्त सिरप के उपयोग को भी रोका जाए। 

गीता जयंती पर होंगे राज्यव्यापी कार्यक्रम

गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसम्बर को राज्यव्यापी कार्यक्रम होंगे। जिलों में सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। इसके लिए कलेक्टर आवश्यक तैयारी करें। डिजिटल माध्यमों से जनसमस्याओं के निराकरण और सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों को समय-सीमा में सुलझाने को प्राथमिकता दी जाए। पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को स्वनिधि से समृद्धि के अंतर्गत 18 नवम्बर से प्रारंभ हुए पखवाड़े “स्व निधि भी स्वाभिमान भी” के अंतर्गत शिविर लगाने, बैंकर्स के साथ समन्वय और चिन्हित सेवाओं को ऑन बोर्ड करने का कार्य कलेक्टर्स द्वारा सुनिश्चित किया जाए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m