भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से भी भेंट की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉ मोहन ने मुलाकात की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में लाडली बहनों को सौगात देने के बाद भोपाल लौटे। जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नई दिल्ली स्थित निवास पहुंचे। जहां दोनों नेताओं के बीच वन विभाग से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर सार्थक चर्चा हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H