राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली दौरे पर रहें। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को ‘नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश’ के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने की जानकारी दी। एमपी सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों और ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव’ के माध्यम से 8 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को नरसिंहपुर स्थित NTPC सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन के विस्तार की परियोजना के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। सीएम ने लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी को ‘नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश’ के लक्ष्य को समय से पूर्व पूर्ण करने की जानकारी दी। सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों, आगामी कार्ययोजना एवं ‘समृद्ध किसान-समृद्ध मध्यप्रदेश’ के संकल्प को लेकर मनाए जा रहे ‘कृषक कल्याण वर्ष-2026′ की रूपरेखा से अवगत कराया।’
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन ट्रांसफर करेंगे 1836 करोड़, बहनों के खातों में आएंगे 1500-1500 रुपये
सीएम डॉ मोहन ने ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव’ के माध्यम से 8 लाख करोड़ से अधिक के निवेश एवं बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की जानकारी भी साझा की। उन्होंने आगे लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री जी को गाडरवारा (नरसिंहपुर) स्थित NTPC सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन के विस्तार की परियोजना के भूमिपूजन हेतु मध्यप्रदेश पधारने का आमंत्रण भी दिया। आपके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में तीव्र गति से विकास करते हुए आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।’
जेपी नड्डा से भी हुई मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री नड्डा को पुष्प-गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर, भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति महाराज की प्रतिकृति भेंट की। आपको बता दें कि इस प्रतिकृति को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कारीगरों ने उन्नत हस्तशिल्प से तैयार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


