भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज उमरिया और जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे भोपाल से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से उमरिया जिले के नौरोजाबाद के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री उमरिया में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.25 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। जबलपुर जिले के ग्राम उमरिया में गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन शाम 5.25 बजे छठवीं बटालियन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। शाम 5.35 बजे रांझी खेल परिसर का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री रांझी खेल परिसर से शाम 6.30 बजे विधायक अशोक रोहाणी के निवास पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.50 बजे डुमना एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

MP कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी आएंगे भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सक्रिय हो गए हैं। 20 फरवरी को हरीश भोपाल आ रहे हैं। एक दिन पहले मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश प्रभारी चौधरी से मुलाकात की। पटवारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले। इस मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती, आगामी चुनावी तैयारियों, जनसंपर्क अभियानों एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष को और तेज करने पर विस्तृत मंथन किया गया।

खजुराहो में शास्त्रीय नृत्य मैराथन आज

खजुराहो का प्रतिष्ठित नृत्य महोत्सव इस बार अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने जा रहा है। 51वां खजुराहो नृत्य महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य मैराथन होने जा रही है। 19 फरवरी को होने वाली नृत्य मैराथन में भोपाल के तीन नृत्य समूह के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें पुरु कथक नृत्य अकादमी, प्रतिभालय आर्ट्स अकादमी और पद्मरंग नृत्य अकादमी के कुल 27 कलाकार अपनी नृत्य कला से पूरे विश्व में नाम करेंगे। मैराथन 19 फरवरी दोपहर 3 से 20 फरवरी दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 24 घंटे तक लगातार प्रदेश भर के 138 कलाकार शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भोपाल के दामोदर करेंगे कमेंट्री

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले का भोपाल के दामोदर प्रसाद आर्य आकाशवाणी से हाल सुनाएंगे। यह मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, करांची (पाकिस्तान) में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि दामोदर प्रसाद आर्य संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास में कार्यरत हैं। वे अभी तक एशिया कप, आईसीसी टी 20 और वनडे महिला व पुरुष वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच में कमेंट्री कर चुके हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में दामोदर पहली बार कमेंट्री करेंगे।

MP के डॉक्टर कल से करेंगे आंदोलन

मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सक मांगें पूरी नहीं होने के चलते 20 फरवरी से अपना आंदोलन शुरू करेंगे। इसके तहत 20-21 फरवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 22 को प्रदेश के सभी चिकित्सक आधा घंटे के लिए असहयोग आंदोलन के साथ काम बंद कर बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान चिन्हित अस्पतालों पर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली भी जलाई जाएगी। 24 को प्रदेशव्यापी सामूहिक उपवास कर एक घंटे काम बंद कर बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। इसके बाद 25 फरवरी से प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

भोपाल में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नारायण नगर एवं आसपास, सुबह 10 से 10.30 बजे तक कादम्बनी, रामेश्वरम, गुलाबी नगर, लैंड मार्क, अमृत होम्स एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक डेयरी स्टेट, बरखेड़ीखुर्द, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस, मेंडोरा, कृषि संस्थान, ओल्ड पीएचक्यू, यादवपुरा, बरखेड़ी, करुणाधाम एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वर्धमान ग्रीन सिटी, झील नगर, गीत बंगलो, भवानी कैम्पस में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

BMHRC में अब फोन से मिलेगा अपॉइंटमेंट

भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (BMHRC) ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोन के जरिए अपॉइंटमेंट लेने की नई सुविधा शुरू की है। अब मरीज 1800-233-2085 पर कॉल कर किसी भी विभाग के चिकित्सक से परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इस सुविधा का उद्देश्य मरीजों को बेहतर और त्वरित मेडिकल सहायता प्रदान करना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H