MP Morning News: शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से एयरपोर्ट आगरा जाएंगे। सुबह 10.30 बजे मथुरा के जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे छटीकरा द्वार, वृन्दावन धाम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 11.55 हेलीपेड जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी, जिला मथुरा से एयरपोर्ट आगरा जाएंगे। दोपहर 01.00 एयरपोर्ट आगरा से स्टेट हेंगर भोपाल पहुंचेंगे। यहां दोपहर 01.45 स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपेड मक्सी शाजापुर जाएंगे। दोपहर 02.00 बजे मक्सी से ग्राम बरडंवा, तराना विधानसभा (उज्जैन) में स्थानीय कार्यकम में शामिल होंगे।

दोपहर 02.30 बजे ग्राम बरडंवा से मक्सी नगर शाजापुर आगमन होगा। दोपहर 02.50 से शाम 04 बजे तक रोड शो, सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनि विद्यालय, शाजापुर के नवीन भवन का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 04.45 बजे हेलीपेड मक्सी से स्टेट हैंगर, भोपाल वापस लौटेंगे। शाम 06.05 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली जाएंगे।

ग्वालियर दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे संभागीय बैठक और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 02 बजे ग्वालियर के आकाशवाणी तिराहा स्थित होटल रमाया में ग्वालियर-चंबल संभाग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआरआई) संबंधी आयोजित संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य की पुत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे।

पंचायत सचिव भर्ती में अब CPCT परीक्षा अनिवार्य

पंचायत सचिव भर्ती में अब CPCT परीक्षा अनिवार्य होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नियमों का प्रारूप जारी किया है। पंचायत सचिव पद को जिला-स्तर कैडर में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया है। भर्ती में ग्राम रोजगार सहायकों को आरक्षित पदों के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी। राज्य सरकार आपत्तियों के बाद एक माह में नए नियम लागू करेगी।

भोपाल मेट्रो का निरीक्षण पूरा

भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन से पहले CMRS का अंतिम निरीक्षण पूरा हो गया है। कमिश्नर नीलाभ सेनगुप्ता ने डीआरएम ऑफिस और कई मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया। प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांच प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण शुक्रवार को ही हो चुका था। टीम ने मेट्रो ट्रेन और ट्रैक के नट-बोल्ट तक की बरीकी से जांच की। CMRS रिपोर्ट में ओके मिलने पर इस महीने मेट्रो का पब्लिक रन शुरू हो सकता है।

केरला फेस्ट

केरला फेस्ट का आज आखिरी दिन है। भोपाल के बिट्टन मार्केट में दोपहर 12.30 से रात 10.30 बजे तक फेस्ट लगेगा। जिसमें केरल की संस्कृति, विरासत और इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही म्यूजिक, डांस आदि पारंपरिक सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे है। यह आयोजन यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है।

शलाका चित्र प्रदर्शनी

भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में प्रदर्शनी लगेगी। जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।

कला प्रदर्शनी

भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के वीथी संकुल भवन स्थित प्रदर्शनी हॉल में “कला प्रदर्शनी “मैं” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी स्त्री सशक्तिकरण, आत्म-अभिव्यक्ति और सामुदायिक रचना शीलता की एक अनूठी पहल है।

म्यूजिकल इवेंट

भोपाल में आज रविवार को सिंगर पेपॉन लाइव परफॉर्म करेंगे। यह कार्यक्रम डीडीएक्स सिनेमा श्यामला हिल्स में शाम 7 बजे से शुरू होगा। आयोजकों के अनुसार पेपॉन अपने लोकप्रिय गानों के साथ विशेष म्यूज़िकल सेट भी पेश करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H