MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं मुख्य सचिव अनुराग जैन आज बड़ी समीक्षा बैठक करेंगे। ‎एमपी में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का दूसरा चरण शुरू हो चुका हैं। इसके तहत 5 जनवरी से 1.16 लाख मतदाताओं के दावे-आपत्तियों पर सुनवाई होगी।

CM के आज के कार्यक्रम

  • 11:15-11:20 प्रात: आगमन – स्थान: युवा सदन, मालवीय नगर, भोपाल स्थानीय कार्यक्रम।
  • 11:45-12:30 दोपहर: स्टीयरिंग कमेटी बैठक (NDDB अनुबंध के तहत) – स्थान: समत्व मुख्यमंत्री निवास
  • 12:45-01:30 दोपहर: संवाद कार्यक्रम – स्थान: समत्व
  • 02:35-03:25 दोपहर: भोपाल से प्रस्थान और आगमन – स्थान: एयरस्ट्रिप उमरिया, जिला उमरिया
  • 03:30-04:10 सायं: एयरस्ट्रिप से आगमन – स्थान: ग्राम सरमनिया, तहसील मानपुर, जिला उमरिया

मुख्य सचिव करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्य सचिव अनुराग जैन आज बड़ी समीक्षा बैठक करेंगे। ‎मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की समीक्षा होगी। CS जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की कार्यवाही विवरण की समीक्षा करेंगे। ‎पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए अमल की जानकारी भी ली जाएगी। ‎एक महीने पहले 7 और 8 अक्टूबर को हुई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की पहले भी समीक्षा की थी। जिसमें निर्देश दिए थे कि थानों में आने वाले लोगों की एफआईआर दर्ज न होने की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए।‎ कानून-व्यवस्था के मामलों में पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई थी।

‎इन बिंदुओं पर भी रहेगा फोकस

  • ‎जिलों में खाद और बीज की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • ‎‎कलेक्टरों द्वारा जिला स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों की मासिक बैठकें हुईं या नहीं
  • ‎‎जिला चिकित्सालय सहित अन्य शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर रोगी कल्याण सुविधाओं के लिए क्या कदम उठाए गए
  • ‎‎प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में एक कक्षा को स्मार्ट क्लास बनाने के लिए क्या कार्रवाई की गई
  • ‎‎पट्टा वितरण, अवैध कॉलोनियों के प्रबंधन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रयासों की समीक्षा
  • ‎‎बैंकर्स की मासिक और त्रैमासिक बैठकें हुईं या नहीं, ताकि लक्ष्यों की समय पर पूर्ति हो सके
  • ‎‎मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा.
  • ‎‎वृंदावन ग्राम योजना और नर्मदा परिक्रमा पथ के कार्य को पूरा करने के लिए की गई कार्रवाई
  • ‎‎कलेक्टर और एसडीएम द्वारा रोस्टर अनुसार तहसीलों का निरीक्षण, मासिक राजस्व समीक्षा।

एसआईआर का दूसरा चरण शुरू

एसआईआर का दूसरा चरण शुरू हो गया है। SIR के तहत 5 जनवरी से 1.16 लाख मतदाताओं के दावे-आपत्तियों पर सुनवाई होगी। नो-मैपिंग वोटरों को नोटिस जारी होंगे। नो-मैपिंग वाले 1 लाख 16 हजार 925 मतदाताओं की जांच होगी। फर्जी दस्तावेज देकर नाम जुड़वाने पर जेल जाना पड़ सकता है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग सख्त है। बिना वैध प्रमाण के मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर रोक है। 2003 की सूची में नाम नहीं होने पर 12 वैध दस्तावेज अनिवार्य है। झूठी जानकारी देना बीएनएस की धारा 217 के तहत संज्ञेय अपराध है।

नगरीय निकाय उपचुनाव में 67.28 और पंचायत में 65.37 प्रतिशत हुआ मतदान

नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगरीय निकाय में 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप चुनाव में 65.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगी। वहीं सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर EVM से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी। जिला पंचायत सदस्यों और पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह बने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह को मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया हैं। इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें आगामी आदेश तक अध्यक्ष पद पर कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। वहीं डॉ. अवधेस ने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मानव अधिकार आयोग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी हैं।

न्यू ईयर पर पुलिस का चेकिंग अभियान

न्यू ईयर पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। ड्रिंक एंड ड्राइव पर विशेष नजर रखी जा रही है। राजधानी भोपाल में 8 चेकिंग प्वाइंट पर चेक किया गया। शहर में देर रात अभियान चलाकर गाड़ियों और वाहन चालकों की चेकिंग की गई।

भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज भी बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शंकराचार्य फ्लावर सिटी, अमृत होम्स कॉलोनी, किलोल बंगलो व आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक महाबली नगर, मां पार्वती नगर, सांईनाथ व आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रगति परिसर व आसपास, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रेलवे कॉलोनी, दुर्गा नगर, बैकुंड अपॉर्टमेंट, शक्ति नगर ए सेक्टर व आसपास और दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक संत आसाराम फेस-3, ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, एबीडीएल, सेंच्यूरी स्कॉय व आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H