हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देपालपुर विधानसभा के गौतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खातों में सोयाबीन भावांतर योजना की राशि अंतरित की, कार्यक्रम से पहले ही गौतमपूरा में रोड शो का आयोजन किया गया था। जिसमें आम जनता ने सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने कन्या पूजन से की। जिसमें प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री एंदल सिंह कंसाना भी मौजूद रहे।
इंदौर के देपालपुर में सीएम डॉ मोहन यादव ने 1 लाख 34 हजार किसानों के खातों में 249 करोड़ की राशि सोयाबीन भावांतर योजना के तहत अंतरित की। मुख्यमंत्री ने देपालपुर विधानसभा को कई विकास कार्यों की सौगात भी दी। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि गौतमपुरा गौतम ऋषि की धरती है। भगवान ने जब भाग्य लिखा तो मालवा वालों के लिए माल ही माल लिखा, हर क्षेत्र में इंदौर का कोई जवाब नहीं है।
कांग्रेस पर निशाना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि आपके हाथों से बजाने वाली तारीख की आवाज कांग्रेस की धड़कन खत्म करती है। कांग्रेस यदि इसी प्रकार से रहेंगे तो हमेशा बुरे समय में रहेंगे। कांग्रेस ने जितना बुरा किया इस देश के साथ, इसका उदाहरण दुनिया के दूसरे देश हैं। हमारे बाद आजाद होने वाले देश कहां से कहां चले गए। सीएम ने कहा कि जब लाडली बहन को 1 हजार का भुगतान करना शुरू किया तो कांग्रेस ने कहा था कि यह योजना चुनाव के बाद बंद कर दी जाएगी, लेकिन अब राशि बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP में जल्द बनेगा एकेडमिक ट्रिब्यूनल: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
उन्होंने आगे कहा कि हम सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग यह मानते हैं कि जब बहन बेटी के हाथ में कुछ दो तो वह दुगनी होकर अपने हाथ में आती है। हमने कहा था कि राशि बढ़ाएंगे। निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों को कुछ नहीं दिया। सीएम ने भावांतर योजना को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोग की 55 साल सरकार रही लेकिन कभी गेहूं का 400 से अधिक भाव नहीं बढ़ा, लेकिन बीजेपी की सरकार 2600 रुपए में गेहूं खरीद रही है।
हमने जो कहा वो किया… मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एक-एक खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। अब तो अयोध्या में भी भगवान राम मुस्कुरा रहे है। सीएम ने कहा कि 1 तारीख को धूमधाम से गीता जयंती मनाई जाएगी, साथ ही सोयाबीन पर एमएसपी भी 500 रुपए बढ़ाने की बात कही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 745 करोड़ की लागत से इंदौर देपालपुर फोर लेन का भी ऐलान किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

