MP Morning News: सीएम डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार को भी मैराथन बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा और रतलाम न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वीसी से आईटी कॉन्क्लेव की पूर्व तैयारियों के संबंध में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण भी करेंगे।

CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 12:30 बजे सीएम हाउस में एमपीएसआईडीसी के संचालक मंडल की बैठक लेंगे। 2:30 बजे पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा योजना की समीक्षा करेंगे। 3:30 बजे वीसी से रीवा और रतलाम न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे। 4 बजे वीसी से आईटी कॉन्क्लेव की पूर्व तैयारियों के संबंध में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। शाम 5 बजे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं रात 8 बजे योद्धा स्थल पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे डिप्टी सीएम, राजेंद्र शुक्ल ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की फैक्ट्री

बोर्ड ऑफिस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन आज

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। दोपहर 3 बजे भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हिन्दू समाज विशाल प्रदर्शन करेगा और पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी। व्यापारियों की संस्था भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अगले दिन यानी 26 अप्रैल को भोपाल बंद का आह्वान किया है।

राजधानी में आज भी बत्ती रहेगी गुल

भोपाल के करीब 60 इलाकों में 45 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। सुबह 7 से 7.45 बजे तक 11 नंबर, ई-6 और ई-7, अरेरा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन एवं आसपास के इलाके, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक हरि गंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1, 2, 3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, सिवाय 7, अनुजा विलेज, ऑप्टल कुंज, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी एवं आसपास, सुबह 10 से 11 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलो एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terrorist Attack: भोपाल में निकला बीजेपी का मशाल मार्च, आतंकवाद पर अंतिम कील गाड़ने की मांग

इन इलाकों में भी बिजली रहेगी बंद

वहीं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गर्वमेंट हाउसिंग फेस-1, संजीव नगर, पलाश होटल के पास, नयापुरा, नेवरी एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सिंगापुर कॉलोनी, पुलिस वायरलैस, पुलिस हाउसिंग, पर्यटन भवन, आकृति गार्डन, करुणाधाम, गौतमी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आशाराम चौराहा, गांधीनगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, मिनाल, चाणक्यपुरी, श्रवण कांत कॉलोनी, नरेला शंकरी एवं आसपास के क्षेत्र, दोपहर 12 से 1 बजे तक दानिश कुंज-2, 3, 4 और 5, विराशा हाइट्स, सिद्धी-समृद्धि हाइट्स एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H