MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बुधवार को युवाओं से संवाद करेंगे। वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 का प्रथम चरण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10:45 बजे समत्व भवन में संवाद होगा। सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम 5 बजे भोपाल से असम के लिए रवाना होंगे। रात 8:35 बजे असम के गुवाहाटी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम डॉ मोहन रात्रि विश्राम गुवाहाटी में ही करेंगे।
सत्ता और संगठन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की संयुक्त प्रेसवार्ता होगी। मुख्यमंत्री सरकार के नए साल में होने वाले सभी बड़े कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संगठन के कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी।
बजट 2026-27 की तैयारी तेज
एमपी में बजट 2026-27 की तैयारी तेज हो गई है। सभी विभागों से 15 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गई है। एक साल में योजनाओं पर कितना खर्च, कितनों को रोजगार मिला सरकार बताएगी। झुग्गी मुक्त शहर, पर्यावरण और ऊर्जा प्रगति पर विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। नई योजनाओं और पुरानी उपलब्धियों का लेखा-जोखा बजट भाषण में शामिल होगा। सरकारी नियुक्तियों, रोजगार और श्रमिक कल्याण का डेटा भी देना होगा। गो-चर भूमि और शासकीय जमीन अतिक्रमण पर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है। ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्यों पर भी विभागों से फीडबैक मांगा गया है। बजट प्रस्तावों पर विभागीय बैठकें अब 19 से 29 जनवरी के बीच होंगी।
कांग्रेस का गांव चलो अभियान
प्रदेश में कांग्रेस का गांव चलो अभियान जारी है। इसके तहत ग्राम पंचायतों का गठन किया जा रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता गांव का दौर कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 20 फरवरी तक चलेगा। पार्टी ने इस कैंपेन के तहत 26 हजार ग्राम पंचायतों में पहली बार कमेटी गठित करने का लक्ष्य रखा है।
भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल
राजधानी भोपाल में आज बुधवार को भी बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सेवन नगर, ओम नगर, नागार्जुन नगर, टैगोर नगर, निर्मल नगर, बैरागढ़ रोड, सिटी वॉक, आरके रेजीडेंसी, आनंदम, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, कल्याणी कुंज, शिवलोक ग्रीन, घरोंदा, अभिनव होम्स व आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शबरी नगर, पटेल नगर, श्रीनगर, फिरदौस नगर, विजय नगर, शीतला नगर, सरदार नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, मालीखेड़ी, पिपलिया बाज खां, इस्लामपुरा, भोईपुरा, निशातपुरा, नारियलखेड़ा, बैंड मास्टर चौराहा व आसपास बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पन्ना नगर, देवकी नगर व आसपास के इलाके, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शंकर नगर, दुर्गा नगर, पलासी व आसपास और सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अमलतास फेस-1, स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू-1, हरंभ होम्स, परस्पर कॉलोनी, छत्रपति कॉलोनी, दीपक सोसायटी, सागर गार्डन, भूमिका परिसर, बरखेड़ी व आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


