शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे। वे सुबह 11 बजे राजधानी भोपाल के शील पब्लिक स्कूल में मन की बात का श्रवण करेंगे। वहीं दोपहर 3.30 बजे मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक होगी। जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनेगी। सत्ता पक्ष को किन-किन मुद्दों पर घेरा जाएगा, इसे लेकर तैयारी होगी। यह बैठक भोपाल के एक निजी होटल में शाम 7.30 बजे होगी। आपको बता दें कि कल से 12 दिवसीय विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में 12 दिनों में 10 बैठकें होंगी। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। सत्र हंगामादार रहने के आसार है।

30 जुलाई को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम

‘समाधान ऑनलाइन’ में देरी करने वाले अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। CM मोहन यादव शिकायतों के निराकरण का फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंस से सुनवाई करते है। इसके जरिए लोगों की समस्याओं का निराकरण होता है। सीएम 30 जुलाई को समीक्षा करेंगे। वे कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लेंगे। कर्मकार कल्याण मंडल, संबल योजना के साथ अन्य प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। आपको बता दें कि हर माह सीएम का समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम होता है।

भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

भोपाल के करीब 30 इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नयापुरा, बरेला गांव, राजीव रोसरी, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेमचंद कॉलोनी, लालघाटी, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, जेके रोड, सुभाषनगर, एकतापुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दुर्गा नगर, सौभाग्य नगर, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, करोंद चौराहा, देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, शंकर नगर, पलासी एवं आसपास और सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ई-7 के साथ आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H