राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। छोटे-छोटे बच्चों के साथ रंगोली बनाने और पटाखे फोड़ने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव दीपावली के दिन श्रवण कुमार की भूमिका में नजर आए। दोपहर में सीएम वृद्धजनों के बीच पहुंचे। दीवाली की शाम पहनने के लिए उन्हें पकड़े भेंट किए, तो मिठाई भी दी। वहीं वृद्धजनों के साथ फुलझड़ी भी जलाईं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर डेढ़ बजे भोपाल के शिवाजी नगर स्थित आनंदधाम वृद्धाश्रम पहुंचे। जहां वे वृद्धजनों के लिए कपड़ों के साथ मिठाई लेकर गए थे। उन्होंने बारी-बारी से वृद्धजन से मुलाकात कर उन्हें भेंट दी और पैर पड़कर आशीर्वाद लिया। सीएम भेंट देने के बाद जैसे ही पैर पड़ने के लिए झुकते, वृद्धजन उन्हें गले से लगा लेते। वृद्धाश्रम में काफी देर तक ये तस्वीरें देखने को मिलीं।
ये भी पढ़ें: Diwali 2024: CM डॉ मोहन ने प्रदेशवासियों की दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- हर घर आंगन धन-धान्य से भर जाएं
इस दौरान वृद्धजन ने गीत भी गाए। वहीं सीएम ने कहा कि मप्र सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में मप्र में डबल इंजन की सरकार चल रही है। हमारी प्राचीन संस्कृति श्रवणकुमार वाली संस्कृति है, मेरे माता-पिता स्वर्ग में हैं, आपसे दर्शनकर मुझे लग रहा है कि आपसे मिलकर मुझे अपने माता-पिता से मिलने का मौका मिल गया है।
ये भी पढ़ें: दीयों से जगमग होगा MP: सीएम डॉ मोहन उज्जैन में मनाएंगे दिवाली, सेवा भारती आश्रम भी जाएंगे मुख्यमंत्री
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक