शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूली बच्चों और सफाई मित्रों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गिफ्ट भी भेंट किए। वहीं सीएम ने एक बार फिर सभी को दिवाली पर्व की बधाई दी है।

सीएम डॉ मोहन यादव शाम करीब 7 बजे भोपाल के विकास नगर (गांधी नगर) पहुंचे। जहां उन्होंने सफाई मित्रों के परिवार के साथ दीपावली मनाई। इसके बाद वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां भी उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ दिवाली मनाई। बच्चों को गिफ्ट दिए और अपने हाथों से उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन याद करने पर आनंद आ जाता है। भगवान राम सबकों प्रेम करते थे दूसरों के आनंद की चिंता करते थे। सदैव सच्चाई के लिए लड़ें।

ये भी पढ़ें: मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’, CM डॉ मोहन ने जताई खुशी, कहा- ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का एक महत्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने चार करोड़ घर बनाकर दिए। इसके अलावा डॉ यादव ने प्रदेशवासियों से मिल जुलकर त्योहार मनाने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें: महाकाल के आंगन में सबसे पहले मनाई जाएगी दिवाली: ‘बाबा’ को महिलाएं लगाएंगी उबटन, जानिए क्या कुछ रहेगा खास…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m