भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत में पात्र लाडली बहनों को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिये गये। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह की गई। इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जाएगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के नेहरु स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाडली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों को नवंबर माह की किश्त के रूप में 1573 करोड़ रुपए अंतरित किए। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की एक बड़ी पहल है। इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जाएगी। सीएम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए राज्य शासन महिलाओं को एक और सौगात देने जा रही है। अब शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने लाड़ली बहनों के खाते में भेजे 1573 करोड़ रुपए, इंदौर में दिखाई तलवारबाजी की कला, 5 हजार महिलाओं ने भी तलवार चलाकर दिखाया शौर्य

साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रुपए और 26 लाख लाडली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपए की राशि भी अंतरित की। यह राशि लोकमाता अहिल्या देवी की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नारी शक्ति के शस्त्र कला प्रदर्शन कार्यक्रम शौर्य वीरा में अंतरित की। इस मौके पर देश में पहली बार हजारों बालिकाओं और महिलाओं ने एक साथ, एक समय, एक स्थान पर सामूहिक तलवारबाजी का प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया भी बनाया।

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का CM डॉ. मोहन ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की राजा भोज की प्रतिमा

पूर्व में 3000 रुपए देने का किया था वादा

लाडली बहना योजना के तहत शुरुआत में 1000 रुपये प्रति माह मिलता था, जिसे बढ़ाया गया। वर्तमान में 1250 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहनाओं को दी जाने वाली राशि में आगे और वृद्धि की जाएगी। आपको बता दें कि इस राशि को 3000 रुपये प्रतिमाह किए जाने का पूर्व में वादा किया गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m